Thursday, October 16, 2025

एसडीएम रामबाबू देवांगन की अनूठी पहल : किसानों को लाभान्वित करने शुरू किया ‘कृषक भाईचारा अभियान’

सेवाजोहार (डिंडौरी) : जिले के बजाग कृषि क्षेत्र में अनुभाग के किसानों के हितार्थ एस.डी.एम रामबाबू देवांगन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के छोटे तबके के किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराने के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान का नाम “कृषक भाईचारा अभियान, एक अनूठी पहल“ दिया गया है, इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तिथिवार अंतिम छोर में बसे प्रत्येक गांव के किसानों के बीच पहुंचकर शासन द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय करेंगे। अभियान का मुख्य उद्वेश्य कृषि क्षेत्र में कृषकों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक किया जाना है जिससे कि किसानों में कृषि कार्य के प्रति रुचि पैदा हो और उनमें खेती करने की नई तकनीक विकसित हो। ताकि योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती कर उत्पादन क्षमता बढ़ा सके।
इस अभियान में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशु एवं चिकित्सा विभाग को शामिल किया गया है, इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी किसानों एवं आम-जन के बीच पहुंच कर संयुक्त कृषक एवं आम जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और सीधे तौर पर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने हेतु हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जावेगी।


अभियान की शुरुवात 10 सितम्बर से अनुभाग के सभी ग्राम पंचायतों से एक साथ की जाएगी और यह 157 गांवों में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा। जिसका नेतृत्व स्वयं अनुविभागीय अधिकारी  रामबाबू देवांगन द्वारा किया जाएगा। आयोजित शिविर के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच के अलावा ग्राम चोपाल लगाए जाएंगे। अभियान के क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि कलेक्टर नेहा मारव्या के बजाग अनुभाग में भ्रमण के दौरान पाया गया है कि बजाग एवं करंजिया विकास खंड के समस्त ग्रामों में विशेष रूप से दूरस्थ वनग्रामों में राजस्व, कृषि, पंचायत, पशु चिकित्सा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओ के बारे में कृषकों एवं आमजनों में जानकारी का अभाव है। जानकारी के अभाव में यहां के ग्रामीण केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं जिसका मुख्य कारण विभागों के स्थानीय अमले द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजनता तक नहीं पहुंचाना है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में कृषकों तथा आमजनों तक योजना का लाभ पहुंचाने कृषक भाईचारा अभियान, एक अनूठी पहल की शुरुवात की गई है जिसके तहत संयुक्त कृषक एवं आमजन संवाद शिवरों का आयोजन किया जाना है। संबंधित विभाग के स्थानीय शासकीय सेवक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कृषकों एवं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देंगे तथा लोगों को जागरूक कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने में पटवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अभियान हेतु बजाग क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार भरत सिंह बट्टे तथा करंजिया के लिए नायब तहसीलदार एवं संबंधित राजस्व निरीक्षक सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे