सेवाजोहार (डेस्क): डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने देर रात जोगी टिकरिया के पास मिड वे ट्रीट के सामने एक चार पहिया वाहन को रोककर अवैध शराब की तस्करी को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब जब्त की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।
– अवैध शराब की मात्रा: 15 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है, जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब शामिल है।
– आरोपियों की गिरफ्तारी: चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
– *पुलिस जांच: पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है।
यह कार्रवाई डिंडोरी पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से निपट रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।इस कारवाई में कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे और उनकी टीम की सराहना की जा रही है।