सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार देर शाम डिंडोरी पहुंचे जहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर कांग्रेस नेता शिवराज जीतू ठाकुर के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। डिंडोरी दौरान डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम,मंडला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले,जावेद इक़बाल,अमित गुप्ता, कृष्णा उरेती सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उमंग सिंघार ने डिंडोरी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी।
भ्रष्टाचार पर बयान
उमंग सिंघार ने कहा कि भोपाल में एक छोटी मछली पकड़ी गई है, लेकिन बड़े मगरमच्छ मंत्री बनकर बैठे हैं। उन्होंने विश्वास सारंग और गोविंद राजपूत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुलेआम भ्रष्टाचार में शामिल हैं और उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा कि क्या वे मगरमच्छ के नीचे बैठे हैं या ऊपर बैठे हैं।
आदिवासियों की जमीन पर फर्जीवाड़ा
डिंडोरी में आदिवासियों की जमीन पर फर्जीवाड़े के आरोप पर उमंग सिंघार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को क्यों बचाना चाह रही है और क्या मोहन यादव के उनके तार हैं।
पाकिस्तान से भारत को क्रिकेट मैच खेलने पर बयान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह पाकिस्तान के खिलाफ बात करते हैं, लेकिन उनके बेटे को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह ब्रांडिंग के लिए किया जा रहा है या पैसा कमाने के लिए।
उमंग सिंघार के बयान से यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं जिनका जवाब भाजपा को देना होगा।