सेवाजोहार (डिंडोरी):– मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत होने वाली में जिला स्तरीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को जिला के 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी ने मारी बाजी ।
पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय आदर्श महाविद्यालय ने लगातार चार मैच जीतकर, शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी को फाइनल में हराकर लोहा बनवाया और ट्रॉफी अपने नाम की और साथ ही संभाग स्तरीय पुरुष कबड्डी में खेलने के लिए तीन खिलाड़ियों बलराम, संजय तेकाम एवं संतोष पुसाम का चयन हुआ ।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ. एस. के. दुबे द्वारा विजय टीम शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी के कबड्डी पुरुष कप्तान बलराम सिंह को विजय ट्रॉफी दी और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिसमें अपने तकनीक और बौद्धिक दोनों का उपयोग होना अति आवश्यक है संभागीय स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं ।
इसी दौरान आदर्श महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डॉ. नवीन टीकम क्रीडा स्टाफ डॉ. प्रेम कुमार मरावी, डॉ. जितेंद्र, डॉ. मूल चन्द साहू, एवं जफर जिलानी उपस्थित रहे।