सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है 19 सितंबर को 5 किमी मैराथन रेस पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जोगी टिकरिया डिंडोरी तक पैदल चाल मैं हिस्सा लिए बालक बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धारकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छह धावक बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया ।
इन्होंने कम समय में 5 किलोमीटर रेस पूरी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सेवती द्वितीय स्थान राजेश्वरी धुर्वे तृतीय स्थान स्थान अभिलाषा नंदा चतुर्थ स्थान अंबिका मार्को पांचवा स्थान सुनीला धुर्वे छठवा स्थान वैष्णवी मरावी रही छ;बालक वर्ग में प्रथम स्थान दौलत सिंह कुशराम द्वितीय स्थान पिंकेश कुमार नेताम तृतीय स्थान लक्ष्मण सिंह मरावी चतुर्थ स्थान जुगराज धुर्वे पांचवा स्थान ऋतिक कुशराम छठवा स्थान राजेंद्र कुमार ऐसे खिलाड़ी धावक जिनका उत्साह एवं लगन देखकर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने सभी बच्चों को भेंट स्वरूप खेल किट प्रदान करते हुए कहा कि जिले में ऐसे होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है उनका अभ्यास लगातार जारी रहे इसी उद्देश्य के साथ खेल प्रैक्टिस करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी धावक अच्छे से अपनी खेल प्रैक्टिस कर लगातार होने वाली प्रतियोगिता पर अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ते रहें और जिले का नाम रोशन करते रहें । जिले में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु उन्हें खेल टेक्निक एवं अच्छे से अच्छे खेल प्रदर्शन कर सकें खेल विभाग से कु .आरती सोंधिया से संपर्क कर सकते हैं जिले में ऐसे खिलाड़ियों बधाई प्रेषित की एवं उनका उत्साह बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्टेनो गीतेंद्र दादरे, मुख्य लिपिक पी एस पट्टाबी, SI सहज राम कोकड़िया सूबेदार कुंवर शामिल रहे।