सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के बजाग जनपद मुख्यालय में बीते कुछ हफ्तों से बड़ा जुआ फड़ संचालन की सूचना पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को मिल रही थी,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गाड़ासरई और करंजिया थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने बजाग में देर रात लगभग एक बजे एक कमरे में छापामार कारवाई करते हुए 13 लोगों को 52 पत्ते के साथ नकदी राशि के साथ पकड़ा हैं।
यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि बजाग पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नेता जी इस अवैध गतिविधियों को संचालित करवा रहे थे,जिसकी चर्चा पूरे बजाग में जोरो पर है,वही जुआ फड़ में 45 हजार रु की रकम बरामद की गई हैं। जुआ फड़ में खेलने वाले की एक कार और दो बाइक भी इस दौरान जब्त की गई ।