Thursday, October 16, 2025

वन्यजीव संरक्षण सप्ताह अंतर्गत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों ने जैव विविधता संरक्षण पर रखे उत्कृष्ट विचार, बनाए प्रेरक चित्र

सेवाजोहार (डिंडोरी):- वन विभाग द्वारा संचालित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के अंतर्गत सामान्य वन मंडल डिंडोरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में सोमवार को चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं उपवनमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह जाटव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

पंजीयन के साथ हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं के पंजीयन से हुई। इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, शासकीय हाई स्कूल मुड़की तथा राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजीयन उपरांत सभी प्रतिभागियों एवं विद्यालयीन स्टाफ को स्वल्पाहार एवं चाय प्रदान की गई।

मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व रहा विषय

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व एवं जैव विविधता” रखा गया था। विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और आकर्षक चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में कुल 32 विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं 20 विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

निर्धारित समय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, और जैव विविधता की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गईं कलाकृतियां पर्यावरण जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनीं।

विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के प्राचार्य एस.के. द्विवेदी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

भाषण प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – अर्चना परस्ते, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी
द्वितीय स्थान – शौर्य साहू, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी
तृतीय स्थान – अंश यादव, राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी

वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – सोनिया धार्वे, कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी
द्वितीय स्थान – अनुराग सोनवानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी
तृतीय स्थान – अंजलि बर्मन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी को प्राप्त हुआ।

अधिकारी एवं निर्णायक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में वन परिक्षेत्राधिकारी अतुल बघेल, जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू, लतिका डेनियल, पी.एस. कुसराम, शिव भजन लाल गोप, शिवकुमार सांडया, उदयभान मरावी, सोमनाथ सिंह भारतीय, नितिन सिंह मार्को, शोभित राम बनवासी, अमृत सिंह मसराम, पुन्नू लाल धुर्वे, टेक सिंह धुर्वे, मान सिंह मरावी, श्यामाचरण, भागचंद कश्यप, रामजीधर बढ़गैया, संजय मार्को, प्रमोद कुमार परस्ते, अरुण कुमार ठाकुर, खुशबू मरावी, गीता पेंद्रो एवं प्रमोद दुबे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शोभित राम वनवासी, अमृत सिंह कुसराम एवं अश्विनी कुमार साहू शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन सम्मान एवं समूह छायाचित्र के साथ

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में उपस्थित विद्यार्थियों और अधिकारियों ने सामूहिक छायाचित्र खिंचवाकर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया। वन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे