सेवाजोहार (डिंडोरी):- जनपद पंचायत शहपुरा में अध्यक्ष प्रियंका आर्मो के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। कलेक्टर के निर्देश पर इस प्रस्ताव पर 8 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।
पंचायत सदस्यों के एक समूह ने अध्यक्ष के कार्य संचालन और नीतिगत निर्णयों को लेकर असंतोष जताते हुए यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्धारित तिथि को जनपद पंचायत शहपुरा के सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे।
मतदान गुप्त मतदान प्रणाली से संपन्न होगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस घटनाक्रम को लेकर शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अध्यक्ष समर्थक और विरोधी दोनों ही पक्ष पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।