#ख़ुलेआम बिकती शराब #मंडला #बोलती तस्वीर #धार्मिक पवित्र नगरी #मंडला बस स्टैंड की !
मतलब यही की मंडला का आबकारी गहरी नींद में सिंडिकेट की गोदी में सो रहा है : मंडला कांग्रेस जिला अध्यक्ष
पुलिस विभाग भी अनजान बन सब होते देख रहा है !
मंडला शराब बंदी और मंडला शराब सिंडिकेट के लोगों की गुण्डागर्दी #ख़ुलेआम रात को 12 बजे बस स्टैंड मण्डला में मारपीट !
सेवाजोहार (मंडला):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला के बस स्टैंड की बीते दिन रात 12 बजे की घटना हैं जहां बस स्टैंड मंडला के व्यवसायी से मण्डला शराब ठेकेदार के बाहर से बुलाए 12 -15 गुंडों द्वारा मारपीट की है, जिसकी शिकायत कोतवाली में की गई है, साथ ही मारपीट करने वाले गुंडे को लोगों ने पकड़कर कोतवाली मण्डला में रखा है जो सिंडिकेट का आदमी ख़ुद को कहता है ! यह आरोप लगाते हुए मंडला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ अशोक मर्सकोले ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की है।
मंडला जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले का आरोप है कि यह आम जनता की पता है की मंडला में पहले 3 दुकाने थी अब 300 जगह जगह खुलेआम शराब बेची जा रही है, शराब की गाड़ियों से रोज़ सप्लाई होती है,यही क़िस्सा ग्राम क्षेत्रों की और आबकारी विभाग कच्ची शराब पकड़कर केश बनाकर फ़र्मिलिटी में व्यस्त है!
मंडला जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आबकारी अधिकारी कभी कोई एक्शन नहीं लेते दिखते हैं इन सब शिकायतों के बाद भी, लोगों का खुला कहना है की आबकारी विभाग अधिकारी पद और तनख़ा सरकार की और काम शराब माफिया का पूरे जिले की व्यवस्था ख़राब करके रखें है।
आरोप है कि खुलेआम किसको कितना भारी भरकम पैसा देकर मंडला के हर गली खुलेआम गली गली मोहल्ला मोहल्ला गाँव गाँव बेची जा रही है जिसको पुलिस के भी कुछ लोगों का समर्थन है जिनको भारी भरकम पैसा मिलता हैं यह आम चर्चा है आज लोगों ने खुलकर बोला है,लिस्ट की कहाँ कहाँ कौन कौन बेचता है , आबकारी विभाग तो सिंडिकेट के लिए काम करता है जो कभी खुलेआम बिक्री पर कोई action नहीं लेता। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंडला ने पुलिस और आबकारी विभाग को स्पष्ट चेतावनी है की मंडला में यह सब गतिविधि बंद हो और मंडला की धार्मिक पवित्र नगरी की मान्यता और भावनाएं बनी रहे उसको ना बिगाड़ने दें।
जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आज जो बाहर के गुंडों द्वारा मारपीट की हे वे यहाँ क्या कर रहे हैं किसके लिए काम कर रहे हैं क्या उनकी कोई पुलिस केस रिकॉर्ड हे, अगर वे मंडला में हे तो क्या काम और किसके लिए काम कर रहे हैं बयान लिया जाना चाहिये, अगर उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है तो अवैध काम और मारपीट गुंडागर्दी का केस उस व्यक्ति और उसके साथियों पर किया जावे!!