सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के ग्रामीण लामू सिंह निवासी ग्राम मोहती, तहसील डिंडोरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसके संबंधित एक कथित शिकायत के आधार पर थाना समनापुर के पुलिस स्टाफ में कथित रूप से कार्यरत एक व्यक्ति के द्वारा मुझे 9340359545 नंबर से फोन करके समनापुर थाने बुलवाया गया और सुरेंद्र कुमार उद्देमो नंबर 9351594807 को भी फोन करके मुझे थाने में उपस्थित कराने के लिए बाध्य किया गया।l वह भी बिना लिखित सूचना आदेश जारी किए, शिकायत पत्र के जरिए आरोप है कि कथित जानकारी अनुसार समनापुर थाना प्रभारी के सहयोग से एक निलंबित पुलिसकर्मी, मिथलेश मरावी जो पूर्व में निलंबित किया गया था, जो अभी पुलिस प्रशासन में कोई पद पर नहीं है ऐसा जानकारी मिल रहा है वह थाने में सक्रिय रूप से घूम रहा है और उसी ने मुझसे ₹50,000 रिश्वत की मांग की तथा धमकाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गरीब आदमी है उसके पास पैसा नहीं था तो उसने स्वयं के खेत को फसल सहित गिरवी रखकर उधार लेकर 9,500/- रुपए लिया और मिथलेश को दिया। आरोप है कि फिर मुझे शिकायत कर्ता की जानकारी नहीं दी गई, क्या थाने से जांच हुई, वॉरेंट की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
लामू सिंह ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि थाने से एक महिला पुलिस मो न 8269007439, 9343463699 से फोन करके थाने बुलवाया जा रहा है ,मैं बार बार थाने आ कर दस्तावेज मांग रहा हूं पर कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा है। उक्त कृत समनापुर थाना प्रभारी के संरक्षणों से हो रहा है या किस अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षणों से हो रहा है इसकी जांच हो। थाना प्रभारी की उपस्थिति में पूर्व में यही कृत मिथलेश मरावी पहले भी दिनांक 26/09/2025 को आवेदिका दुर्गा बाई धुर्वे 10500 नगद रिश्वत लेने का मामला सामने आया था और FIR आवेदन दिया था। ऐसे कई अन्य लोगों को लूटा जा रहा है।
लामू सिंह ने बताया कि थाना में मुझसे कहा गया कि मेरे विरुद्धधारा 107/116 (दंड प्रक्रिया संहिता / अब भारतीय नागरिक सुरक्षा, 2023 की धारा 127 और 129) की कार्यवाही चल रही है और तहसीलदार न्यायालय से “वारंट” जारी हुआ है। परंतु, मुझे किसी भी प्रकार की लिखित सूचना, नोटिस, आदेश, शिकायत की प्रति या वारंट की कॉपी नहीं दी गई है।