सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले की पुलिस थाना गाडासरई ने रविवार के मध्यरात्रि में अवैध शराब को चार पहिये वाहन से परिवहन करते पाये 02 युवको को रंगे हाथ धर दबोचा और उनके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया। वही पुलिस ने तस्कर चार पहिया वाहन भी जप्त किया हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार डिण्डौरी पुलिस कप्तान वाहनी सिंह द्वारा जिले के थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को पूर्व मे निर्देशित किया गया था जिसके पालन में सम्पूर्ण जिले में लगातार अवैध गतिविधियो पर ताबडतोड़ कार्यवाही जारी हैं।
उसी कड़ी मे दिनांक 12/10/2025 दिन रविवार के मध्यरात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी सतीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो आरोपी को चार पहिये वाहन के साथ लगभग 52 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया हैं।
प्राप्त जानकारीनुसार थाना गाडासरई को मुखबिर से शराब तस्कर के दमहेड़ी तरफ से एक सफेद वैन में शराब को रखकर, अवैध रूप से विक्रय हेतु गोरखपुर तरफ आने की जानकारी मिलते ही गाडासरई पुलिस अलर्ट मोड मे आकर तत्काल गोरखपुर के आगे मे साथी स्टाफ व गवाहो के मदद से नाकाबंदी कर, प्राप्त सूचना अनुसार दमहेडी तरफ से आ रहे वैन वाहन MP52TA0601 को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वाहन पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर, चकमा देने वाहन की चाबी फेककर, पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर धर-पकड पूछताछ कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो आरोपी के वैन वाहन से लगभग 52 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वैन पर सवार चालक व्यक्ति सुरेन्द्र साहू निवासी माधोपुर से पूछताछ दौरान शराब को गोरखपुर निवासी शिवम दूबे के कहने पर विक्रय हेतु लेकर आने पर, उसके बताये अनुसार शिवम दूबे निवासी गोरखपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनो गिरफ्तार आरोपीगणो के विरूध्द गाडासरई पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 294/2025 पंजीबध्द कर आरोपीगणो को जेआर न्यायालय डिण्डौरी पेश कर जेल भेजा गया हैं।
इस कार्यवाही मे पुलिस थाना गाडासरई प्रभारी निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, साथी स्टाफ उनि ध्रुव कुमार सिंह, प्रआर 43 सत्यनारायण पटेल, प्रआर 298 पंकज सिंह, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 21 धनंजय पारधी, आर विकास, आर संदीप व प्रआर 206 सिध्दू सिंह तथा गोसै बुधराम मौलिया व सुभाष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।