सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी की शाहपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक जुआ फड़ पर छापामार कारवाई करते हुए 6 जुआरियों को नकदी राशि सहित 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार किया हैं,घटना रविवार की शाम की बताई जा रही हैं,जब जुआ खेलने वाले एक जगह इकट्ठा होकर ग्राम अझवार के झंडी जंगल तरफ पहुंचे और फड़ बिछाकर जुआ खेलना शुरू किए,वही मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस भेष बदलकर ग्रामीण चरवाहे के गेटअप में पहुंची और घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की और कुछ बाइक भी पकड़ी।
शाहपुर पुलिस को कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि अझवार निवासी व्यक्ति जुआफड़ संचालित कर रहा है और जगह बदल बदल कर जुआ खिलवा रहा हैं,जिसके बाद शाहपुर टी आई केवल सिंह परते ने अपने मुखबिर तंत्र मजबूत करते हुए कारवाई को अंजाम दिया है।
इस बार शाहपुर पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाई और चरवाहे का भेष बनाकर सादे ड्रेस में सभी पुलिस कर्मी तूफान गाड़ी से पहुंचे और खुले स्थान जंगल में जुआ खेल रहे लोगों की चारों तरफ से रेड कार्रवाई करते हुए पकड़ा, जिसमें 6 जुआरी,52 ताश पत्ती के दाव लगाकर खेलते पकड़े गए जिसमें 13650 बरामद की गई।पकड़े गए जुआरियों में दो शाहपुर के नामी लोग और चार अझवार के बताए गए हैं।
सूत्र बताते है कि शाहपुर पुलिस अगर रेड मारने की कारवाई कुछ घंटे बाद करती तो बड़े नामी गिरामी चेहरे भी पुलिस गिरफ्त में होते जो अपने आप शाहपुर के समाजसेवी बताते है, ऐसे लोग इन जुआरियों की पैरवी भी करने पहुंचते हैं और अपने आप को कभी पाकसाफ तो कभी कथित मीडिया वाला बताने से भी नहीं चूकते।
ये रही पुलिस टीम :- निरीक्षक केवल सिंह परते, स.उ.नि. लेख राम सिंह परते,स.उ.नि. श्यामलाल उर्व,स.उ.नि. रामप्रसाद यादव,
प्रधान आरक्षक 144 कोदूराम जोगी,आरक्षक अंकित सिंह, आरक्षक 15 उज्जवल यादव सहित
ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अजय धुर्वे,मोहन चौधरी शामिल रहे।
(नोट : जुआरियों के नाम जल्दी अपडेट होंगे पुलिस से नाम क्लियर होते ही।)