सेवाजोहार (डेस्क):- सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी जिले के केवलारी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को ₹75,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रधान आरक्षक ने एक एफआईआर दर्ज कराने के बदले ₹5 लाख की रिश्वत मांगी थी। इसमें से ₹25,000 रुपये पहले ही ले चुका था, जबकि शेष राशि में से ₹75,000 रुपये आज लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।
अब लोकायुक्त पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आज मनीष पटवा का जन्मदिन भी था, और इसी दिन वह रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। लोकायुक्त की इस सर्जिकल कार्रवाई ने फिर साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार करने वाला चाहे कोई भी हो, बच नहीं सकता।