समाज और जिलेवासियों में खुशी की लहर
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बिछिया क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर निवासी आकाश चौकसे का पैरामिलिट्री फोर्स असम रायफल में चयनित होने के बाद पहली बार घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। आकाश की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आकाश के घर पहुंचने पर बिछिया चौकी प्रभारी, शहपुरा कांग्रेस के पूर्व विधायक भूपेन्द्र मरावी और स्थानीय लोगों ने फूलमाला और गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं स्कूली बच्चों ने आकाश को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
आकाश ने लगभग आठ माह की कठिन ट्रेनिंग नागालैंड में पूरी करने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे थे। उनके परिवार और दोस्तों ने उनकी इस कामयाबी पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आकाश की इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में एक नई प्रेरणा का संचार हुआ है।
आकाश के पिता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही देश सेवा के लिए समर्पित था और हमें उसकी सफलता पर गर्व है। आकाश की माता ने कहा कि हमें अपने बेटे पर पूरा विश्वास था और हमें खुशी है कि उसने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
आकाश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हमें अपने गांव के लाल पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वह देश की सेवा में अपना योगदान देंगे। आकाश के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में रिस्तेदारो और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और उन्हें बधाई दी। वहीं आकाश अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता समेत परिजनों को दी हैं और बताया है कि वह किस तरह से पढाई के साथ साथ फिजिक्ली तैयारी भी करते थे।