सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं,कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने बजाग विकासखंड क्षेत्र की ग्राम गीधा पहुंची,इस दौरान कलेक्टर ने गीधा गांव के पंचायत सचिव,ग्रामीणों एवं पंप ऑपरेटर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए नल कनेक्शन और घर घर पहुंच रहे पानी के बारे में संवाद किया।
ग्रामीण ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन योजना चालू हैं और ग्रामीणों के घरों में साफ पानी नियमित रूप से पहुंच रहा हैं। कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने मौके पर निर्देश दिए कि नियमित पानी की सप्लाई की जाए साथ ही जलकर वसूली भी करें।
इसके बाद कलेक्टर बोंदर ग्राम का दौरा किया, जहां गांव के सरपंच ने बताया कि नलजल योजना सुचारु रूप से विगत 6 माह से संचालित हैं एवं 1 माह पहले ही ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया हैं।
फैक्ट रिपोर्ट :- ग्राम ग़ीधा में कुल जनसंख्या 1400 है और 06 टोले है, जहां 255 घरों में नल कनेक्शन किए गए हैं,जिसे मढ़ियारास समूह योजना संचालित कर रही हैं,गांव में बनी टंकी से एक बार में 75,000 हजार लीटर पानी स्टोर कर गांव में वितरण किया जा रहा हैं।
इसी तरह से ग्राम बोंदर में कुल जनसंख्या 1600 हैं और 05 टोले हैं। गांव के 290 घरों में नल कनेक्शन किए गए हैं। गांव में दो नलकूप हैं वही नलजल योजना के तहत बनाई गई टंकी में एक बार में एक लाख लीटर साफ शुद्ध पानी स्टोर कर ग्रामीणों को वितरित किया जाता हैं।
डिंडोरी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि दोनों ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजना से गांव की तस्वीर बदली हैं,जहां पहले गांव के ग्रामीण साफ शुद्ध पानी के लिए परेशान होते थे,लेकिन अब हर घर नल कनेक्शन से ग्रामीण को साफ शुद्ध पानी न सिर्फ समय पर मिल रहा है बल्कि शुद्ध पानी से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी निजात मिली हैं,जिससे ग्रामीण सरकार और जिला प्रशासन सहित पीएचई विभाग का आभार जता रहें हैं।