सेवाजोहार (डेस्क):- मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहली बार कोदो एवं कुटकी उत्पादक कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। शासन द्वारा इस पहल से जनजातीय अंचलों के किसानों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
पंजीकृत कृषकों को कोदो विक्रय पर 2500 प्रति क्विंटल तथा कुटकी विक्रय पर 3500 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा 1000 प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
कृषक जिले में निर्धारित 30 पंजीयन केंद्रों पर अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीयन 24 अक्टूबर 2025 तक करा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ अवश्य लें, जिससे उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित रूप से मिल सके।