हज़ार बर्क गिरे लाख आंधियां आए वो फूल खिलके रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
MPPSC परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर ग्राम चिचरिंगपुर के बेटे ने मध्य प्रदेश में 105 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया गांव का नाम
गांव के बेटे राजेंद्र मालवे बने सहायक प्राध्यापक (अस्टिटेंट प्रोफ़ेसर )
सेवाजोहार (डिंडोरी):- राजेंद्र मालवे ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के अन्तर्गत सहायक प्राध्यापक (अस्टिटेंट प्रोफ़ेसर ) में पूरे प्रदेश में 105वीं रैंक प्राप्त किया है। राजेंद्र मालवे मूलत : गांव चिचरिंगपुर, पोस्ट दुहनिया, जिला डिंडोरी के रहने वाले है। राजेंद्र मालवे के पिता देवसिंह मालवे व माता चंद्रवती बाई मजदूर किसान हैं । राजेंद्र मालवे की इस सफलता के सफर में माता-पिता का आशीर्वाद व साथ हमेशा से रहा है, पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जीवन में कई उथल पुथल और ऐसे अनेकों उतार-चढ़ाव आए लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे। वह गांव के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने mppsc की परीक्षा पास कर बड़े पद पर चयनित हुए हैं यह इतिहास गढ़ने के लिए लगभग 12 साल तक खुद पर भरोसा बनाए रखा और आखिर में उन्होंने अपना लोहा मनवाया। इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन और दोस्तों और मार्गदर्शकों को जाता है।