सेवाजोहार (डिंडौरी ): जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में चयनित 29 प्रतिभाशाली कलाकारों का दल आज शहडोल संभाग के लिए रवाना हुआ। दल सुबह 7:00 बजे कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, कलेक्ट्रेट प्रांगण डिंडौरी से बस द्वारा होटल शुभम पैलेस, शहडोल में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव 2025 में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया।
दल का नेतृत्व टीम मैनेजर सियाराम बर्मन, संगीत शिक्षक, एवं सुश्री शिक्षा डेहरिया, डांस शिक्षिका, पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव, जिला डिंडौरी द्वारा किया जा रहा है। रवाना होने से पूर्व खेल और युवा कल्याण विभाग डिंडौरी के स्टाफ ने सभी कलाकारों को शुभकामनाओं सहित उत्साहपूर्वक विदा किया।
जिले के कलाकार 7 विधाओं में शहडोल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे – सामूहिक लोकनृत्य में अभिषेक कुमार गर्मे, सत्यम झारिया, अमित कुमार परस्ते, कामना धुर्वे, कौशिकी धुर्वे, वर्षा देवी धुमकेती, रिद्धि साहू, वंदना देशमुख, याचना धुर्वे, प्रतीक्षा सिंह।
सामूहिक लोकगीत में आशीष उद्दे, पुष्पेंद्र कुमार, रिंकू झारिया, संजय अहिरवार, हर्ष कुमार झारिया, रीत सोनवानी, कृतिका यादव, अंबिका यादव, अंशिका गुप्ता, वर्षा नंदा।
भाषण में प्रतिका पाण्डेय, शायना खान; कविता लेखन में रागिनी ब्यौहार, गरिमा यादव, चित्रकला में धरा मरावी, अबीर नामदेव; कहानी लेखन में उर्वशी गोस्वामी, भारती सोनवानी तथा विज्ञान मेला में मानसी परस्ते भाग लेंगी।
दल को रवाना करते समय जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोंधिया, रोशन बाबू झारिया, राजकुमार धुर्वे, संतोषी यादव, सुनीता धुर्वे, लक्ष्मी बनावल, अजीत धुर्वे, नीरज बच्चैहा सहित युवा कलाकारों के परिजन एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी कलाकारों को शहडोल संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी गईं।