Thursday, January 15, 2026

डिंडोरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह : कहा राहुल गांधी देश के सबसे नकारा नेता हैं

अल्प प्रवास पर डिंडोरी पहुँचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सेवाजोहार (डिंडोरी):- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अल्प प्रवास पर मप्र के डिंडोरी जिला पहुँचे जहाँ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया एवं पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया के कार्यालय पहुँचे जहाँ उनका वीरन माला,बैगानी पगड़ी एवं साल पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जनजातीय समाज को आज धरती आबा भगवान विरसा मुण्डा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया। इस गौरव दिवस पर में अमरकंटक में रात्रि विश्राम करूंगा।
मुझे सौभाग्य है कि डिंडोरी के कार्यकर्ताओं ने माला पगड़ी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्ही डी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को भी बधाई जिन्होंने बिहार चुनाव में जी तोड़ मेहनत की।

देश के किसी प्रधानमंत्री ने जनजातीय के लिए जो काम नही किया वो काम नरेंद्र मोदी ने किया,में सभी जनजातीय भाइयो से कहूंगा कि आप अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए बिरसा मुंडा जी को सबको सम्मान करे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि में धन्यवाद दूंगा देश के प्रधानमंत्री जी को और बिहार के मुख्यमंत्री को जिन्होंने बिहार की महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया हैं।

गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे नकारा नेता हैं,अगर वो गांधी परिवार में पैदा नही होते,मोहन यादव के परिवार के जैसे साधारण परिवार में पैदा होते तो उनका गाँव का मोहल्ले के लोग भी नही जानता।

राहुल गांधी जब हिमाचल जीतते है तेलंगाना जीतते है तो राहुल गांधी जीतते है और अगर हार जाते है तो वो वोट चोरी वोट चोरी।कल प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इधर लगातार 6 राज्यों में जितना वोट उनको आया उससे अधिक वोट केवल बिहार में हमारे विधायक जीतते है। तो ये उनका परफार्मेंस हैं,कांग्रेस की दुर्गति होती रहेगी जब तक राहुल गांधी और नेहरू खानदान की चाकरी करते रहेंगे।

देश के अंदर मध्यप्रदेश भी वंचित नही रहा हैं,बांग्लादेशी घुसपैठिये ,रोहंगिया घुसपैठिया,हर जगह अपनी पैठ बना रहे हैं इससे सचेत होने होगा और हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार से चिन्हित कर केवल निकालने का काम नही करेंगे बल्कि आजादी के समय देश के पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुईं,जो धर्म के नाम पर देश का बंटवारा हुआ,अगर उस समय सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता ऒर सारे हिंदुओ को भारत ले आया होता तो न वहाँ हमारे हिन्दू भाई बहनों का धर्म परिवर्तन होता,मंडपों से हमारी बेटियों को उठाया जाता,ये भूल का खामियाजा अब के जनरेशन को भोगना पड़ रहा हैं,जो आज गजबाये हिन्द की बात कर रहे है इससे देश को सचेत रहना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र दुबे, वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, प्रीतम मरावी, पुनीत जैन,रीतेश जैन,धनेश धनंजय, प्रदीप द्विवेदी, डिम्पल दीक्षित, अलोक शर्मा,राजेंद्र बर्मन, अविनाश सिंह सैनी,धीरेन्द्र चक्रवर्ती,कान्हा शर्मा, नीरज बर्मन, सचिन चौकसे, संतोष राज, लोकेश टांडिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे