रिसेंट डेवलपमेंट ऑफ़ फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी इन जनरलाइज्ड मेट्रिक स्पेस विथ एप्लीकेशन “मैं किया शोध कार्य
सेवाजोहार डिंडोरी):- कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में शिक्षिका कंचन बर्मन को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है कंचन बर्मन ने कलिंगा यूनिवर्सिटी में गणित विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर शुभाशीष विश्वास के निर्देशन में फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी अंतर्गत “रिसेंट डेवलपमेंट ऑफ़ फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी इन जर्नलिज़्ड मेट्रिक स्पेस विद एप्लीकेशंस” विषय पर शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर कंचन बर्मन जिले में आईबीसी 24 के संवाददाता योगेंद्र बर्मन (बाॅबी)की धर्मपत्नी है । वर्तमान में सांदीपनि विद्यालय डिंडोरी में गणित विषय मे लेक्चर के पद पर पदस्थ है इन्होंने अपनी प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा यशोदाबाई शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय खितौला सिहोरा जिला जबलपुर तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्रसिद्ध मॉडल साइंस महाविद्यालय जबलपुर से पूर्ण की है। शिक्षा में बचपन से ही उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंचन योगेन्द्र बर्मन ने विवाह उपरांत भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी शिक्षा के प्रति समर्पित रहते हुए परिवार जनों के सहयोग ,अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्यों को हासिल करती गई।
पीएचडी उपाधि से अलंकृत शिक्षिका कंचन बर्मन ने अपने शोध कार्य के लिए अपने समस्त गुरुजनों, माता- पिता और प्रेरणा स्रोत रहे अपने ससुर जी स्वर्गीय विश्वनाथ बर्मन अपने पति योगेंद्र बर्मन परिवारजनों बच्चों तथा सहयोगी मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही उनकी सफलता पर सामाजिक बंधुओं,परिवारजनों एवं गणमान्य नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी है।