कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश स्तर पर सम्मान
सेवाजोहार (डिंडोरी):- देश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंच से डिंडौरी जिले की कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत मंच से सम्मानित किया।
इस सम्मान से कलेक्टर भदौरिया की उन उपलब्धियों को मान्यता मिली जो उन्होंने पूर्व में रायसेन जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), जिला पंचायत के रूप में कार्य करते समय हासिल की थीं। उनके नेतृत्व में रायसेन जिला “समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों” की श्रेणी में द्वितीय स्थान पर रहा — इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें आज प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर के प्रयासों में जल संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, नदी नालों के संवर्धन के लिए कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन तथा स्थानीय समुदायों के साथ समन्वय शामिल रहा, जिसे राज्य सरकार ने सराहा है। यह उपलब्धि डिंडोरी जिले के प्रशासनिक नेतृत्व को भी प्रतिबिंबित करती है।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया डिंडोरी जिले में जब से पदस्थ हुई हैं तब से वे जिले के विकास को प्राथमिकता देते हुए लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं। कलेक्टर अंजू पवन स्वास्थ्य,शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश भी दे रही हैं।