कलेक्टर और एसपी तक पहुंची यह ख़बर!
महिलाओं के उठाए इस निर्णय को लेकर जिले भर में तारीफ हो रही है।
सेवाजोहार (मंडला):– मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके के ग्रह जिले में महिलाओं ने देर शाम आखिर कौन सी बैठक ली और क्या अहम निर्णय लिया,जिससे शराब माफियाओं में खलबली मच गई है तो पढ़िए पूरी ख़बर,,,,,
नगरपालिका क्षेत्र के राजराजेश्वरी वार्ड क्रमांक 1 एवं इंद्रा जी वार्ड क्रमांक 2 की निवासरत महिलाओं ने भरी ठंड में रात्रि में एक महत्वपूर्ण पंचायत बैठाई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि क्षेत्र में यदि कोई शराब बचेगा तो 50000 का जुर्माना होगा और यदि कोई शराब पीकर के आतंक करेगा तो 10000 जुर्माना होगा।

इसको लेकर बाकायदा एक पत्र जारी किया गया हैं,पत्र में शराब बेचने वालों के नाम भी उल्लेखित है,जिन्हें कड़ी समझाइश और अंतिम चेतावनी दी गई हैं कि आगे से शराब बेचने का काम किया तो होगा कठोर जुर्माना।
महिलाओं का यह निर्णय न सिर्फ कबीले तारीफ हैं बल्कि समाज में महिला शसक्तीकरण का एक बड़ा संदेश भी आमजन के लिए हैं।
जागरूक दोनों वार्ड की महिलाओं का यह निर्णय जिला प्रशासन खास तौर और आबकारी विभाग आईना दिखाने के लिए काफी हैं।
मंडला नगरपालिका क्षेत्र की दो वार्ड की महिलाओं ने तो शराब के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है,बाकी वार्ड की महिलाओं का समर्थन मिलने की सूचना मिल रही हैं। शराब और शराब माफियाओं के खिलाफ मंडला नगर की महिलाओं की यह क्रांति जरूर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की आंखें खोलने के लिए काफी है।