सेवाजोहार (डेस्क):- मप्र के मंडला जिला की बिछिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा अपनी कार से भोपाल से मंडला के लिए लौट रहे थे।इसी दौरान रास्ते में उनकी कार को किसी दूसरी कार ने टक्कर मार दी,कार में विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ उनके सहयोगी बैठे हुए थे,जो बाल बाल बचे। घटना की जानकारी विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर दी हैं।

विधायक ने लिखा है कि : अभी कुछ देर पहले भोपाल से जबलपुर होते हुए घर लौटने के दौरान भोपाल जबलपुर हाईवे में रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया गांव के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी, एक्सीडेंट गंभीर था लेकिन आप सभी के आशीर्वाद व दुआओं से किसी को एक भी चोट नहीं आई, मेरे सहित सभी लोग एकदम सुरक्षित हैं।
जिस कार ने गलत दिशा से टक्कर मारी उसमें सवार सभी लोगो अत्यधिक शराब के नशे में थे। आप सभी से मेरा विशेष आग्रह है कि कृपया शराब पीकर वाहन न तो चलाएं और न ही किसी को चलाने दें।
आप सभी ऐसे ही आशीर्वाद और दुआएँ बनाये रखिये।