खेल मैदान एवं व्यायामशाला निर्माण की स्वीकृति की उठी मांग
सेवाजोहार (डिंडौरी) – जिले के समनापुर जनपद मुख्यालय में लंबे समय से लंबित खेल सुविधाओं के निर्माण को लेकर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी आवाज बुलंद की है। इसी संबंध में समनापुर पहुंचे भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को स्थानीय खिलाड़ियों एवं युवाओं ने एक लिखित ज्ञापन सौंपकर शासकीय खेल मैदान एवं व्यायामशाला के निर्माण की मांग की।यह ज्ञापन तब सौंपा गया है जब सांसद समनापुर में लोक कल्याणकारी शिविर में शामिल होने पहुंचे थे।
खिलाड़ियों द्वारा सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि समनापुर एक ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद आज तक यहां समुचित खेल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। संसाधनों के अभाव में बच्चों एवं युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल खेल प्रतिभाओं का विकास रुक रहा है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
युवाओं ने बताया कि वर्षों से ग्राम में खेल मैदान एवं व्यायामशाला निर्माण की मांग उठाई जाती रही है, किंतु अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्र के निवासी एवं युवा वर्ग मानते हैं कि समुचित खेल संसाधन उपलब्ध होने से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि नई प्रतिभाएं भी उभरकर सामने आएंगी।
अंत में, खिलाड़ियों ने सांसद कुलस्ते से आग्रह किया कि बच्चों और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समनापुर ब्लॉक मुख्यालय में खेल मैदान एवं व्यायामशाला निर्माण कार्य की शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए।