काम पर पहुंची कलकतिया बाई।
दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- आपको बता दे कि ये वही कलकतिया बाई हैं जिनका वीडियो कलेक्टर के सामने रोते हुए जमकर वायरल हुआ था,महिला ने अपनी आर्थिक समस्या बताते हुए पंचायत पर काम न देने का आरोप लगाया था,जिसके बाद जिले की संवेदनशील कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने मौके पर ही जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाते हुए सामने रो रही कलकतिया बाई को ढांढस बंधाते हुए शांत कराया था। आज जब कलकतिया बाई को गांव में ही रोजगार मिला तो उसका चेहरा खिल उठा और कलकतिया बाई ने जिला की संवेदनशील कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जारी मस्टरोल में कलकतिया बाई का नाम सबसे पहले एक नंबर पर है अंकित हैं।

आपको यह भी बता दे कि कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की कार्यशैली से पूरा जिला प्रभावित हैं और सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहा हैं। कलेक्टर के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है जिसमें वे कभी आंगनबाड़ी बच्चों के साथ संवाद करते दिखाई देती है तो कभी घर के आंगन में बैठी बतिया रही ग्रामीण महिलाओं के बीच गांव पहुंच जाती है,कभी स्कूल तो कभी कालेज के छात्र छात्राओं को उनके करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते दिखाई देती हैं। कलेक्टर गांव के बड़े बुजुर्ग से भी समस्या पूछने में नहीं संकोच करती यही खूबी उनके प्रशंसकों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर रही हैं।