सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले में कलेक्टर अंजु पवन भदौरिया के निर्देशन में गोंडी कला के संरक्षण, प्रोत्साहन और प्रचार-प्रसार के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। इस अभियान के तहत जिले के शासकीय भवनों को आकर्षक, स्वच्छ और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से उनके मुख्य द्वारों पर पारंपरिक गोंडी पेंटिंग कराई जा रही है। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट कार्यालय से की गई है, जहाँ सुंदर गोंडी चित्रों ने भवन की शोभा और भी बढ़ा दी है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार, सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना समन्वयक श्वेता अग्रवाल ने जिले के सभी छात्रावासों में भी इस पहल को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। निर्देशों के पालन में गाड़ासरई सहित अनेक छात्रावासों में गोंडी पेंटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है। वहीं शेष छात्रावासों में आगामी 15 दिनों के भीतर पेंटिंग कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पहल न केवल छात्रावासों को आकर्षक बना रही है बल्कि आदिवासी कला—विशेषकर गोंडी पेंटिंग—को नई पहचान देने का भी महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कदम से बच्चों और युवाओं में कला एवं संस्कृति के प्रति नई प्रेरणा जगने की उम्मीद है।