जर्जर विद्यालय भवन के कारण झोपड़ीनुमा कक्ष में संचालित हो रही कक्षाएँ; बच्चों का उत्साह बढ़ाने मनाया जन्मोत्सव
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में शासकीय भवनों को मरम्मत की दरकार हैं तो कई भवनों का पुनर्निर्माण होना आवश्यक हैं,लेकिन मप्र की सरकार द्वारा बजट नहीं दिए जाने से सरकारी स्कूल झोपड़ी में लगाया जा रहा हैं। ऐसा सुखद नजारा शिकारी टोला प्राथमिक शाला का देखने को मिला जहां भवन विहीन ,बॉस बल्ली और पेड़ो के पत्ते में तैयार स्कूल में छात्रों का उत्साह बढ़ाने शिक्षिका ने सामूहिक जन्मदिन मनाकर खुशियां बांटने का प्रयास किया।
जिले के समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भालापुरी के पोषक ग्राम शिकारी टोला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को बच्चों का सामूहिक जन्मदिन उत्सव केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय का मूल भवन जर्जर स्थिति में होने से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पालक–शिक्षक संघ और ग्रामीणों ने मिलकर बॉस-बल्ली की सहायता से एक झोपड़ीनुमा कक्षा तैयार की है, जहाँ फिलहाल शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है।

इसी अस्थायी कक्ष में छात्रों शुभम आमों, विद्यांश मरावी, अंजना मरावी और सचिन पड़वार का जन्मदिन पूरे विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्रधानपाठक द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद बच्चों ने मिलकर केक काटा और शिक्षिका उमा उपाध्याय ने सभी बच्चों को केक खिलाकर शुभकामनाएँ प्रदान कीं। साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और जीवन पथ में प्रगति के लिए आशीर्वाद दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मगज के लड्डू और गुलाब जामुन वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चे एक-दूसरे को बधाई देते हुए उत्साह और उमंग से भरे नजर आए। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका कल्पना तथा विद्यालय की रसोइयों का विशेष योगदान रहा।
शिक्षकों और ग्रामीणों की सहभागी भावना के कारण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी विद्यालय में बच्चों की शिक्षा और उनके मनोबल को बनाए रखने का यह प्रयास सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।