नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली की चर्चा से डिंडोरी में हड़कंप
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने की चर्चाएं इन दिनों ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक गर्म हैं। सूत्रों के अनुसार, एक विभागीय चपरासी द्वारा “साहब तक रकम पहुंचाने” के नाम पर दो युवतियों से अलग–अलग राशि लेने का मामला सामने आ रहा है।
सूत्र बताते हैं कि एक दूरस्थ ग्राम की युवती से 50 हजार रुपये, जबकि दूसरी युवती से 90 हजार रुपये नौकरी दिलाने के एवज में तय किए गए। चर्चा है कि यह राशि नकद रूप में युवती के घर जाकर विभाग के साहब से जुड़े एक कथित खास व्यक्ति द्वारा ली गई। इस लेन–देन से जुड़े वीडियो साक्ष्य होने की बातें भी बाजार में कही जा रही हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जानकारी के अनुसार, जिस युवती ने 50 हजार रुपये दिए थे, उसे बाद में नियुक्ति पत्र मिल गया। वहीं, दूसरी युवती जिसने 90 हजार रुपये दिए, उसकी न तो नौकरी लगी और न ही अब तक उसकी रकम वापस की गई। इसी से नाराज़ होकर मामला सार्वजनिक हुआ और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि नियुक्ति पत्र लेने जब युवती कार्यालय पहुंची तो चपरासी ने उससे 10 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग की। कुछ दिन बाद देने का आश्वासन देने पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की बात कही जा रही है।
मामला बाजार में आने के बाद संबंधित विभाग और अधिकारियों की छवि पर खराब असर पड़ने की चर्चाएं हैं। यदि पीड़ित युवती को उसकी राशि वापस नहीं की जाती, तो यह मामला आगे चलकर बड़े विवाद और जांच का रूप ले सकता है।
फिलहाल यह मामला अब जनचर्चाओं में है और प्रशासनिक हलकों में हलचल जरूर बढ़ा दी है।
(जानकारी मिलने पर आगे की बड़ी अपडेट जल्द दी जावेगी)