करंजिया से रोशन बघेल
सेवाजोहार (डिंडोरी/करंजिया):- जिले जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर का कच्चा एवं पका हुआ मांस जब्त किया है। यह कार्रवाई विभाग को मुखबिर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी, जहां अवैध रूप से रखे गए जंगली सूअर के मांस को 8 आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जंगली जानवरों का शिकार, मांस का संग्रहण एवं उपभोग गंभीर अपराध माना जाता है।
वन विभाग ने जब्त मांस को कब्जे में लेकर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वन्यजीवों के संरक्षण में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।
आरोपियों के नाम इस प्रकार है : 1रामसिंह उरेती,जगतपुर,2छोटेलाल,जगतपुर,3 उदय उरेती,जगतपुर,4 गुलाब सिंह कुशराम,परसेल ,5 ज्ञानसिंह कुल्हड़ियां, नारी ग्वारा ,6 लालसिंह नेटी,जगतपुर,7 रोशन सिंह परस्ते, कोयलारी ,8 कुलदीप सिंह परस्ते, परसेंल
वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया कोशुंबा झा परिक्षेत्र अधिकारी,परिक्षेत्र सहायक करंजिया प्रमोद पाटिल,सेवा राम उईके उपवन क्षेत्र पाल,शिव कुमार मरावी वनपाल,तीरथ राज खैरवार वनरक्षक,विकास सोनवानी वनक्षक, ध्रुवकुमार धुर्वे वनरक्षक,रघुनाथ प्रजापति वनरक्षक,रमेश मार्को वनरक्षक,मनोज भारतीय वनरक्षक,समस्त वन स्टॉफ पूर्व करंजिया शामिल रहे।