आदेश हुए जारी
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के ज्ञापन क्रमांक 820/2133058/24/50-2, दिनांक 23.05.2025 के निर्देशों के अनुक्रम में परियोजना कार्यालय समनापुर अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति प्रक्रिया प्रचलित है।
नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भर्ती में अनाधिकृत राशि वसूली किए जाने संबंधी वीडियो/ऑडियो के वायरल होने तथा नियुक्ति संबंधी लगातार शिकायतें दर्ज होने के फलस्वरूप, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के प्रावधानों के अंतर्गत, प्रदत्त प्रशासनिक शक्तियों एवं सामान्य प्रशासनिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए— अयोध्या सिंह राठौर, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना समनापुर, जिला डिण्डौरी को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, डिण्डौरी में कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है।