Wednesday, January 14, 2026

कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की निगरानी में डिंडोरी की बेटी कीर्ति चंदेल को एयर एम्बुलेंस से भेजा गया AIIMS भोपाल

कीर्ति के परिजनों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का जताया आभार

सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश शासन की संवेदनशील सोच और डिंडोरी जिला प्रशासन की तत्परता का मानवीय उदाहरण आज देखने को मिला, जब ग्राम पिपरिया निवासी 25 वर्षीय कुमारी कीर्ति चंदेल को गंभीर बीमारी के बेहतर उपचार हेतु एयर एम्बुलेंस से एम्स भोपाल भेजा गया।
कीर्ति के माता-पिता खेती-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार बेटी के महंगे इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ था। कीर्ति के भाई पुनु दास चंदेल ने बताया कि दो माह पूर्व रायपुर मेडिकल कॉलेज में कीर्ति की कमर के ट्यूमर की सर्जरी कराई गई थी, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय डिंडोरी के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।


मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने तत्काल कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य शासन एवं उच्च अधिकारियों से समन्वय किया। परिणामस्वरूप केंद्र सरकार की ‘पीएम श्री’ योजना के अंतर्गत मरीज को एयर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
एयर एम्बुलेंस से रवाना करने से पूर्व कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचीं और एयर एम्बुलेंस में जाकर कीर्ति से बात की। उन्होंने कीर्ति को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे बिल्कुल चिंता न करें, जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटेंगी। कलेक्टर ने अपना निजी मोबाइल नंबर भी परिजनों को दिया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस विशेष एयर एम्बुलेंस का संचालन पायलट कैप्टन जे.एस. चौहान एवं कैप्टन संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया। मरीज के साथ परिवार का एक सदस्य तथा चिकित्सक डॉ. पंकज भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम भारती मेरावी, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, जिला चिकित्सालय अधिकारी डॉ. मनोज पांडे, जिला जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, तहसीलदार शशांक सहित प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे