सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला डिंडौरी में वर्षों से संचालित मदर टेरेसा अस्पताल मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज की सौगात दे रहा है। अस्पताल में आमजन की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनेक आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे जिलेवासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
अस्पताल के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (जनरल ओपीडी) में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं।

अस्पताल में उपलब्ध प्रमुख वार्ड
मदर टेरेसा अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु —
आईसीयू
एनआईसीयू
प्राइवेट आईसीयू
जनरल वार्ड
इमरजेंसी वार्ड
की समुचित व्यवस्था की गई है।
सर्जरी एवं उपचार सुविधाएं

अस्पताल में हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग सहित गर्भवती महिलाओं के लिए सभी प्रकार की सर्जरी एवं उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गंभीर मरीजों को त्वरित राहत मिल रही है।
जांच एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं
इसके अतिरिक्त अस्पताल में —
एक्स-रे
ईसीजी
कलर डॉपलर
फिजियोथैरेपी
अल्ट्रासाउंड
ऑपरेशन थियेटर
24×7 एम्बुलेंस सेवा
साथ ही आधुनिक प्रयोगशाला में सभी प्रकार के रक्त परीक्षण, शुगर, थायराइड, सोनोग्राफी, मलेरिया, पीलिया, एनीमिया, सिकल सेल सहित अन्य जांच मिनटों में की जाती हैं। मरीजों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती।

साफ-सफाई बनी अस्पताल की पहचान
निरीक्षण के दौरान यह अस्पताल जिले का एकमात्र ऐसा अस्पताल पाया गया, जहां पूर्ण रूप से साफ-सफाई देखने को मिली। अस्पताल परिसर के किसी भी कोने में गंदगी नजर नहीं आई।
इस संबंध में अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि साफ-सफाई से मरीज की आधी बीमारी स्वतः ही दूर हो जाती है। उन्होंने स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से अस्पताल में समय पर मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि डॉक्टर समय-समय पर स्वयं मरीजों के पास जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं, जिससे मरीजों में विश्वास और संतोष का भाव उत्पन्न होता है।
