डेमघाट, डिंडौरी में प्रतिदिन सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक मिल रही आयुष चिकित्सा सेवाएं
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा नर्मदा परिक्रमावासियों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु निःशुल्क आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। यह शिविर मां नर्मदा नदी डेमघाट, डिंडौरी में प्रतिदिन सायं 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक संचालित किया जा रहा है।
शिविर में आयुष पद्धतियों के अंतर्गत नर्मदा परिक्रमा पर आए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक उपचार सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार कल कुल 47 परिक्रमावासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि आज समाचार लिखे जाने तक 35 श्रद्धालुओं का परीक्षण किया जा चुका है, तथा शिविर अभी भी जारी है।
उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन डिंडौरी के समन्वय से किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नर्मदा परिक्रमावासियों से इस निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।