सेवाजोहार (डिंडोरी):- सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने बजाग जनपद का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने खरगहना के प्राथमिक विद्यालय, प्राइमरी विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मध्यान भोजन, नियमित कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि का जायजा लिया।
इसके अलावा, उन्होंने बजाग के उत्कृष्ट विद्यालय में भी विद्यार्थियों से मिलकर चर्चा की और स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत वॉश एंड व्हील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर में स्वच्छता साथी द्वारा साफ सफाई करते हुए समीक्षा की और अन्य शासकीय विभागों को भी स्वच्छता साथी द्वारा नियमित करने के निर्देश दिए।
वॉश ऑन व्हील्स योजना का उद्देश्य स्वच्छता के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के तहत, मोबाइल इकाइयों के माध्यम से गांव-गांव जाकर शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम करें। डिंडोरी जिले के बजाग जनपद में सुगढ टूरी अभियान के अंतर्गत एनीमिया कैंप का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी ने कहा कि एनीमिया कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना और लोगों के जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम करें।
इस दौरान एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, बीएमओ, सीडीपीओ, बीईओ, एवं कैम्प प्रभारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।