Tuesday, January 20, 2026

मध्यप्रदेश का पहला जिला बनेगा डिण्डौरी, जहां एक साथ 35 हजार बालिकाओं एवं ग्रामीण दीदियों की होगी जांच

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत “सुगढ़ टूरी-आज स्वस्थ, कल सशक्त” रिकॉर्ड ब्रेकिंग वन-डे एनीमिया जांच अभियान

सेवाजोहार (डिंडोरी):- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित किए जा रहे “सुगढ़ टूरी- आज स्वस्थ, कल सशक्त” रिकॉर्ड ब्रेकिंग वन-डे एनीमिया जांच अभियान को लेकर कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।
कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि यह विशेष अभियान 19 जनवरी को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, महाविद्यालयों एवं आईटीआई संस्थानों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अभियान के माध्यम से डिण्डौरी जिला मध्यप्रदेश का पहला जिला होगा, जहां एक ही दिन में इतने बड़े पैमाने पर एनीमिया जांच की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग 620 स्कूलों एवं महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर करीब 35,000 किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं अन्य महिलाओं का हीमोग्लोबिन (एचबी) परीक्षण एक ही दिन में किया जाएगा। जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से एनीमिया से मुक्ति की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जा सकेगा।
रिकॉर्ड ब्रेकिंग एवं रियल-टाइम मॉडल
कलेक्टर ने बताया कि यह अभियान रिकॉर्ड ब्रेकिंग एवं रियल-टाइम मॉडल पर आधारित है। जिलेभर में एक साथ एचबी टेस्टिंग कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जाएगी। संपूर्ण अभियान की निगरानी जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सतत रूप से की जाएगी।
मॉनिटरिंग एवं प्रशासनिक व्यवस्था
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से 62 अधिकारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी 18 जनवरी को फील्ड में जाकर सभी शिविर स्थलों की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे तथा 19 जनवरी को शिविर स्थलों पर उपस्थित रहकर एचबी जांच प्रक्रिया की निगरानी एवं समन्वय सुनिश्चित करेंगे।
अभियान का उद्देश्य
कलेक्टर ने बताया कि जिले में एनीमिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए सबसे पहले व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग आवश्यक है। जांच के पश्चात मॉडरेट एवं गंभीर एनीमिक किशोरियों एवं महिलाओं को चिन्हित कर उनका उचित उपचार, नियमित दवा वितरण, पोषण परामर्श (काउंसलिंग) तथा सतत फॉलो-अप एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें एनीमिया से मुक्त किया जा सके।
शिविर की तैयारियाँ पूर्ण
जिले के सभी 620 शिविर स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक शिविर के लिए सम्पूर्ण हेल्थ किट उपलब्ध कराई गई है, जिसमें एस.बी. मीटर (एचबी जांच उपकरण), जांच से संबंधित सामग्री, एनीमिया कार्ड, लाभार्थियों की सूची, आईईसी ब्रोशर तथा एवीएन रिपोर्टिंग हेतु आवश्यक सामग्री शामिल है।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों, अभिभावकों, लाभार्थियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के इस व्यापक एवं ऐतिहासिक स्वास्थ्य अभियान में सक्रिय सहभागिता करें। साथ ही उन्होंने स्कूलों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं एवं गांव की दीदियों से आग्रह किया है कि वे 19 जनवरी को निर्धारित केन्द्रों पर उपस्थित होकर एनीमिया की जांच अवश्य कराएं, ताकि डिण्डौरी जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने की दिशा में ठोस एवं प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे