मंडला – आगामी विधानसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लाईन ऑर्डर से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि अंतर्राज्जीय एवं जिले की सीमा पर संचालित चैकपोस्टों को प्रभावी बनाएं। इस संबंध में आबकारी, पुलिस, वन, खनिज तथा परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग समन्वय करें। आवश्यकतानुसार सूचनाओं को साझा करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग चैकपोस्टों में रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाएं तथा सभी नाकाओं से प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने चैकपोस्टों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चैकपोस्टों में वाहनों की सघन जांच करें। ध्यान रखें जांच के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कहा कि शराब के अवैध भंडारण, परिवहन पाए जाने पर संबंधित स्त्रोत पर भी कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने नाका स्थापित करने, जांच की प्रक्रिया, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।