मुखबिर की सूचना पर जेल प्रशासन ने बिछाया जाल,अस्पताल से फरार बंदी को किया गिरफ्तार
डिंडोरी :- डिंडोरी जिला चिकित्सालय से 376 पास्को एक्ट का विचाराधीन कैदी धरम राज जो बीते दिनों जिला जेल डिंडोरी से जिला चिकित्सालय के आकस्मिक कक्ष में उल्टी पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था और देर रात सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरियों की आँखों मे धूल झोंक कर महिला प्रसाधन के ऊपर बनी खिड़की से फरार हो गया था। उसे बोन्दर के जंगल से मुखबिर की सूचना मिलते ही घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लेकर 8 सदस्यीय जेल टीम जेल पहुँच चुकी है। विचाराधीन बंदी के गिरफ्तार होने पर जेल प्रशासन ने आज चैन की सांसे ली है।
टीम में ये रहे शामिल
डिंडोरी उपजेल अधीक्षक संतोष गणेशे,ओमकार सिंह मुख्य प्रहरी,ओमप्रकाश लबाना प्रहरी,कृपा राम लोधी प्रहरी,आशीष संतरा निलंबित प्रहरी,विवेक टेकाम प्रहरी,सुजीत नरवार सफाई कर्मचारी शामिल रहे।