क्या विपक्षी गंठबंधन ने न्यूज़ चैनलों के एंकर्स को लेकर जो फैसला लिया वो सही है ?
सेवा जोहार (मप्र,छग ) :- देश भर में इस मामले को लेकर चर्चा का दौर जारी है जिसमें विपक्षी गठबंधन ने देश के मीडिया घराने के न्यूज़ एंकर्स को लेकर उनके डिबेट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है उनके कार्यक्रम में शामिल नही होने का फैसला लेते हुए पत्र जारी किया है। बाकायदा उस पत्र के न्यूज़ चैनल के एंकर्स के नाम शामिल है। जो लोग इनमें से कुछ एंकर्स को नही पहचानते उनके नाम और चेंनल की फ़ोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है उन्हें हम आप तक साझा कर रहे है।
पाठकों से हमारा सवाल है कि क्या विपक्षी गंठबंधन ने न्यूज़ चैनलों के एंकर्स को लेकर जो फैसला लिया वो सही है ?
Yes