Tuesday, July 8, 2025

ग्राम सक्का सहित अन्य जगहों में आबकारी विभाग की दबिश ,अवैध शराब के 05 प्रकरण कायम

डिंडोरी :-    कलेक्टर  विकास मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु शनिवार को आबकारी विभाग वृत्त समनापुर और वृत्त डिंडोरी में अवैध शराब रखने व बिक्री संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर दबिश कर कार्यवाही की गई l जिसमें सोमती वनवासी पति रामस्वरूप  ग्राम सक्का के अंडा दुकान से 6 लीटर हाथभट्टी अवैध शराब, सुरेंद्र पिता बेन सिंह ग्राम कचनारी के किराना दुकान से 10 लीटर हाथभट्टी अवैध शराब, जहीन खान पति अहसान खान ग्राम राई थाना डिंडोरी के अंडा दुकान से 14  पाव जीनियस विहस्की,15 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद किया गया। मानिक दास पिता गुलाब दास ग्राम रयपुरा वृत्त डिंडोरी से 8 लीटर हाथभट्टी अवैध शराब जप्त किया गया। नर्मदा नदी किनारे के झाडियो से 5 प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 100 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, जिसे मौके पर सेंपल लेकर शेष नष्ट किया गया है। इस प्रकार पंजीबद्ध कुल 5 प्रकरण में जप्त कुल 24 लीटर हाथ भट्टी शराब और 100 किलोग्राम महुआ लाहन और 15 पाव प्लेन मदिरा, 14 पाव जीनियस विहस्की की अनुमानित कीमत 17 हजार 315 रुपए है। उक्त सभी प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ” क”  और धारा 34 (1) ” च” तहत पंजी किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी  अधिकारी एम.आर. उइके, आबकारी उप निरीक्षक  सम्हर सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक रामभरोस ठाकुर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे