शहपुरा से भीम शंकर साहू की रिपोर्ट
डिंडोरी /शहपुरा :- जिले के शहपुरा क्षेत्र में इन दिनों अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की चर्चा जोरों पर हैं। कुछ दिनों पूर्व एक भाजपा पदाधिकारी के परिचित का इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ । जिस पर लोग तरह-तरह की बातें करते हुए नजर आए। इस बात की भनक जैसे ही पार्टी के जिला संगठन को लगी उन्होंने इस चुनावी माहौल को देखते हुए आनन-फानन में पार्टी के एक पदाधिकारी को पद से ही पृथक कर दिया। सोशल मीडिया पर दो ऐसे आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें न लाज न शर्म। सब कुछ बाजारू सा दिख रहा है।
अब वीडियो वायरल का एक नया अध्याय शुरू हो गया है जिसमें कुछ नामी-गिरामी नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो की बात सामने आ रही है। इस तरह से वीडियो वायरल होने से चुनावी माहौल को हल्का फीका सा कर दिया है। हर तरफ सिर्फ वीडियो की ही चर्चा चल रही है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में हालांकि अभी तक न तो किसी ने आपत्ति जताई है न ही पुलिस थाना में कोई शिकायत हुई है। जिससे इस मामले को और हवा मिल रही है।
वायरल वीडियो की पुष्टि तो वायरल करने वाला और साइबर सेल ही कर सकता है।
बहरहाल इस मामले में कुछ नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं, जो उनकी राजनैतिक पृष्ठभूमि पर प्रश्नचिन्ह लगा सकता है।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही इस तरह का यह पहला मामला होगा जिसकी चर्चा हर गली-मोहल्ले पर चल रही है। युवाओं से बूढ़ों तक में यह बात अंदर ही अंदर चल रही है की ऐसे कौन से वे नेता हैं जो इस घिनौने काम में लिप्त रहे हैं। हालांकि यह बात वीडियो के सामने आने और आपत्ति जताने पर ही पता चल पाएगा।
हालांकि वायरल वीडियो की कितनी परतें है और क्या सच्चाई है यह तो आगे के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ही समझ आएगा लेकिन हा वायरल वीडियो को लेकर राजनेताओ की सांसे जरूर थम सी गई है कि पता नही किसका राजनेतिक करियर पर ग्रहण लग जाये।