दिल्ली :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए संसद भवन में नारीशक्ति वंदन अधिनियम बिल बहुमत से पास होने के बाद महिला सांसदों और राज्य सभा सांसदों ने प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई प्रेषित की और ट्विटर में लिखा है :-
हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण! 140 करोड़ भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई!
नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े बिल को वोट देने के लिए राज्यसभा के सभी सांसदों का हृदय से आभार। सर्वसम्मति से इसका पास होना बहुत उत्साहित करने वाला है।
इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है।
इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी, वहीं उनकी शक्ति, साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी।