मंडला :- खेलो इंडिया की तर्ज पर जिला स्तरीय ’खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आयोजन इंडोर स्टेडियम मंडला में किया गया। समापन अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिले में खेल अधोसंरचना तथा खिलाड़ियों की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में भी जानकारी लेते हुए जिला खेल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को खेल से जुड़े रहने के साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही।
जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि खेलो इंडिया की तर्ज पर ’खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में ब्लॉक स्तर पर वॉलीवाल, फुटबॉल, ऐथलेटिक, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बेडमिंटन तथा जिला स्तर पर खेल कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, योगासन, बेडमिंटन, ऐथलेटिक, टेबल टेनिस, शतरंज, तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 18 वर्ष से कम आयु के 800 बालक, बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर खेल शिक्षक, खिलाड़ी तथा खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।