डिंडोरी : जिले के गाड़ासरई कस्बे में स्व. फूलचंद नायक की स्मृति में डे नाइट गर्ल्स, बॉयज जिला स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। उद्घाटन मैच किकरातालब और डिंड़ौरी महिला टीम के बीच खेला गया जिसमें डिंड़ौरी टीम विजेता बनी। मैच देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रतियोगिता की आयोजक संतोषी साहू ने बताया कि कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिक स्व. फूलचंद नायक की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, दिन में लड़कियों की टीम और रात में पुरुषों की टीम के मैच कराए जायेंगे, केवल डिंड़ौरी जिले की टीमें नि:शुल्क हिस्सा ले सकती है। लगभग पुरुषों की 44 टीम और 24 लड़कियों की टीम आई हुई है।
लड़कियों की टीम के लिए प्रथम पुरूस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 3 हजार वहीं पुरूषों के लिए प्रथम 15 हजार, द्वितीय 8 हजार, तृतीय 3 हजार रूपये रखे गए हैं समापन मैच में मुख्यातिथि पूर्व मंत्री डिंड़ौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मानसिंह करपेती के आने की उम्मीद है। उद्घाटन मैच में जयराम साहू, छिदामी साहू, रमाकांत साहू, लक्ष्मी ठाकुर, तृप्ति परस्ते, मोहवती यादव, सुमन आयाम, धनेश परस्ते, रामजी साहू, श्याम परस्ते अमन साहू, गणेश शर्मा शनि साहू अजय साहू मुबारक अली, , राहुल दुबे मौजूद रहें।
Seva johar