मंडला :- जिले का एकमात्र खेल मैदान जिसमें एक समय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते थे । उनको रोकने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में खिलाड़ियों के द्वारा याचिका दायर की गई थी और याचिका के उपरांत खिलाड़ियों के पक्ष में माननीय न्यायालय ने आदेश दिया गया साथ ही इस मैदान को दुरुस्त करने के लिए भी महाधिवक्ता मध्यप्रदेश शासन के द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से आस्वस्त किया था किंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी । इसी बीच पिछले महीने गृहमंत्री भारत सरकार का आगमन हुआ था और जिसको लेकर भी माननीय उच्च न्यायालय ने एक दिन की अनुमति इस कार्यक्रम को करने की दी थी। उसके बाद यथावत उस मैदान को खिलाड़ियों को खेलने लायक बनाने के लिए आदेश किया गया था किंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से मैदान को दुरुस्त नहीं किया गया है ।
संलग्न क्षेत्र में मैदान की दुर्गति देखी जा सकती है और उसके ऊपर से एक हठधर्मिता नगर पालिका प्रशासन के द्वारा यह की जा रही है की मैदान के अंदर जो गैलरी है उन गैलरी में हॉगगंज बाजार की ओर लगी दुकानों के कुछ व्यापारियों से मिलकर असंवैधानिक तरीके से दुकान का निर्माण कार्य इन दुकानदारों के द्वारा करने हेतु नगर पालिका ने अनुमति दी जाकर निर्माण कार्य किया जा चुका है एवं इनसे पगड़ी के रूप मे 18 से 20 लाख रूपये तक लिए गए है साथ ही किराये के रूप में मोटी रकम नगर पालिका द्वारा हर महीने वसूल की जा रही है। जबकि इस खेल मैदान को मैदान के खसरे में नगर पालिका को रख रखाव में दिया गया मौजूद है एवं वर्ष मौजूदा संलग्न किया गया है।
निवेदन है की हम खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र यह निर्माण कार्य जो मैदान की जमीन पर किए जा रहे हैं रोके जाए साथ ही दुकानों को तोडकर मैदान की जमीन खिलाड़ियों के लिए संरक्षित की जाए व मैंदान को खिलाड़ियों के खेलने लायक दुरुस्त किया जाए।