मंडला : आयोजन समिति के संजू श्रीवास से प्राप्त जानकारी अनुसार माता महाकाली मठ दंगल समिति के सदस्यों के द्वारा कुश्ती को प्रोत्साहित करने हेतु विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया । जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ के सहयोग से दंगल में मध्य प्रदेश की विभिन्न जिलों से पहलवानों के साथ महाराष्ट्र नासिक के पहलवानों ने कुश्ती कल का प्रदर्शन किया। इस दंगल में मुख्य आकर्षण की कुश्ती इंदौर एवं नासिक के पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवान की कुश्ती रही। दंगल चैंपियनशिप का किताब इंदौर के भाटिया पहलवान ने जीती।
दंगल की आयोजन समिति में विशेष भूमिका प्रेम राज कछवाहा, पप्पू यादव, गणेश यादव, घनश्याम यादव, महेंद्र कोष्टा, सौरभ पटेल, हैप्पी यादव, कपिल कछवाहा, नितिन श्रीवास, सुमन कछवाहा की राही । पहलवानों का उत्साहवर्धन हेतु जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ के संरक्षक शिवराज कछवाहा, राजुल जोशी, अध्यक्ष गुलाब मार्गदरिया दादा जी, बजरंग व्यायाम शाला एवं जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सचिव चंद्रशेखर सिंधिया, नरेश सिंधिया, प्रमोद कछवाहा, गिरधारी लाल निखर, धनेश्वर नंदा, पेसन पटेल, सुमित सोनी, राजेंद्र पर्ते, भूपेंद्र गुप्ता, दीपक चक्रवर्ती मंचासीन होकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया ।
निर्णय की अहम भूमिका वाजिद खान, संदीप कुमार कछवाहा, शिवम सिंधिया (वासु), सतीश मरकाम, कुलदीप सिंधिया, सौरभ सिंधिया, आशीष कछवाहा, दीपक कछवाहा द्वारा निभाई गई।