सेवाजोहार (डिंडोरी):- मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिंडोरी में आज “विश्व हाथ धुलाई दिवस” बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंड फादर सी. बी. जॉर्ज, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने हाथ धुलाई की सही विधि का प्रदर्शन किया और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने एक-एक चरण (स्टेप) के माध्यम से हाथ धोने की सही प्रक्रिया बताई, जिससे सभी को स्वच्छता की आदत को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश मिला।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया।