दीपक ताम्रकार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
मंडला/निवास: मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री व निवास विधानसभा सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते ने नवरात्रि के नवमी के दिन दोपहर 2 बजे शुभ मुहूर्त पर अपना नामांकन दाखिल निवास तहसील कार्यालय पहुँच कर सहायक रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया।इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा सीट से चुनाव की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए। वैसे तो राजनीति में नेता अपने भाग्य के सितारे जानने के लिए मठ मंदिर और हवन का उपयोग करते है,कहा भी जाता है कि जिनके सितारे राजनीति में बुलंद होते है उनकी ही किस्मत चमकती है और कई तो सालों मेहनत करते है पर भाग्य साथ नही देता है।
देखें एक्सक्लूसिव वीडियो:-
: केंद्रीय मंत्री व निवास विधानसभा सीट क्रमांक 106 से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि नवरात्रि का नवमा दिन माँ दुर्गा के आशीर्वाद से शुभ मुहूर्त है ,इस शुभ मुहूर्त में मैंने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन में से एक नामांकन पत्र भर कर जमा किया है।इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश विश्वकर्मा,रोचिराम गुरवानी,रतन ठाकुर व अन्य नेता मौजूद रहे।
बहरहाल भाजपा प्रत्याशी का यह अपना अनुमान है लेकिन हार जीत का फैसला निवास विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के हाथों पर है।अब आने वाले दिनों में देखना लाजमी होगा कि भाजपा के कद्दावर नेता का यह मुहूर्त वाकई सच साबित होगा !