जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा में एक नामांकन फार्म जमा हुआ
डिंडोरी :- विधानसभा निर्वाचन 2023 में आज नाम निर्देशन फार्म विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह मरावी के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर नाम निर्देशन फार्म जमा किया गया है। उन्होनें फार्म जमा करते समय जानकारी दिया कि भूपेन्द्र सिंह मरावी पिता बसंत सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष पता ग्राम गुतलवाह पोस्ट गुतलवाह थाना व तहसील शहपुरा जिला डिंडौरी। कांग्रेस अनुसूचित जनजाति निर्वाचन नामावली संख्यांक 343, प्रस्तावक बाल गोविन्द का नामांकन फार्म विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा जिला डिंडौरी का फार्म जमा किया गया है।
इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी में नामांकन आवेदन चन्द्र सिंह कुशराम, इन्द्रपाल मरकाम एवं धनेश्वरी धुर्वे ने निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म प्राप्त किया गया है।