डिंडोरी :- विधानसभा चुनाव के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की आज स्कूटनी कार्यवाही की गई जिसमें शहपुरा एवं डिंडोरी दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अधिमान्यतः पाये गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्र विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डिंडोरी से 09 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये थे । इनमें रुद्रेश सिंह द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से, पंकज सिंह तेकाम द्वारा भारतीय जनता पार्टी की ओर से, चरन सिंह धुर्वे द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से, चंद्रसिंह कुशराम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से, ओमकार सिंह मरकाम इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से, अशोक सरैया निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से, धुनेश्वरी नर्मदाखंड नवनिर्माण सेना की ओर से, दिनेश कुमार धुर्वे राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की ओर से, सितार मरकाम विंध्य जनता पार्टी की ओर से जमा किया गया था।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शहपुरा से 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे। इनमें भूपेंद्र मरावी (बबलू) द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से, ओमप्रकाश धुर्वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से, अमान सिंह पोर्ते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से, इंद्रपाल सिंह परस्ते निर्दलीय की हैसियत से, रमेश कुमार बनवासी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से, संजू कुमार मरावी गण सुरक्षा पार्टी की ओर से, अमर सिंह मार्को आम आदमी पार्टी की ओर से, तोक सिंह मरावी निर्दलीय की हैसियत से, सुखदेव सिंह कुशराम आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) की और से, मदन सिंह परस्ते विंध्य जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया गया था।
उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त हुए नामांकन पत्र विधिवत एवं अधिमान्यतः पाये गए।