डिंडोरी : भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के सुअवसर पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडोरी में राष्ट्रिय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रातः काल विद्यालय से नगर चौराहे तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य समेत सभी शिक्षक और विद्यालय के समस्त बच्चों ने दौड़ कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। एकता दौड़ के बाद विद्यालय में प्राचार्य आर एस उलाड़ी द्वारा पटेल जी की फोटो पर दीप प्रज्वलन,माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों में से यशश्वी राव और संपदा गांडवे ने भाषण प्रस्तुत किया और ओजश्वी बिलैया ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। प्रियंका सोनी और के आर मीना ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व और उनके राष्ट्र प्रेम पर अपने विचार साझा किए गए। प्राचार्य आर उलाड़ी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को एकता की आवश्यकता और एकता के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें देशप्रेम के लिए जागरूक किया। उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीखने वाले गुणों को बताया। धन्यवाद ज्ञापन तन्मय सुहाने ने देकर कार्यक्रम का समापन किया।